PM Narendra Modi आज Dumka को देंगे बड़ी सौगात, Nursing College का करेंगे शिलान्यास

PM narendra modi

PM Narendra Modi रविवार को झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात देंगे. वह गुजरात से ऑनलाइन Dumka के बीएससी नर्सिंग कॉलेज (BSC Nursing College) का शिलान्यास करेंगे. यह नर्सिंग कॉलेज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित ओल्ड ए.एन. छात्रावास परिसर में तैयार होगा . इस नर्सिंग कॉलेज के निर्माण में 25 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है,केंद्र सरकार ने इसकी धनराशि भी उपलब्ध करा दी है.   दो साल में इस भवन के बनकर तैयार हो जाने की संभावना है. इसके बाद प्रशिक्षण शुरू होगा.इसमें युवक-युवतियों को चार साल तक विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां 40 से 60 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक इसमें केवल वही लोग शामिल होंगे , जिन्होंने इससे संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण की हो. प्रशिक्षण के बाद सभी को सेवा के लिए तैयार किया जाएगा.  उन्हें नौकरी के लिए फिर आवेदन करना होगा. चार साल के इस कोर्स को पूरा करने के बाद आसानी से उन्हें रोजगार मिल सकेगा .

सात जिलों में नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं की रखेंगे नींव 

इसके अलावा प्रधानमंत्री सात जिलों में नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इनमें चार जिलों रांची के रिम्स और गढ़वा व पाकुड़ के जिला अस्पतालों में 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर बिल्डिंग का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. वहीं गिरिडीह जिला अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर बिल्डिंग की नींव रखी जाएगी.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Loksabha Election की फर्जी डेट Social Media पर हो रही थी Viral, Election Commission ने कहा- अभी घोषित नहीं हुई तारीख, वायरल पोस्ट को बताया फेक