पीएम मोदी ने देश को दी 41,000 करोड़ की रेल योजनाओं की सौगात, झारखंड को भी मिला बहुत कुछ

PM Modi gifted railway schemes worth Rs 41,000 crore to the country

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। बता दें, 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए ‘शहर के केंद्र’के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी।इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी,बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं।साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन भी किया, जिसका लगभग 385 करोड़ रुपये की कुल लागत से पुनर्विकास किया गया है। भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान सुविधाओं को अलग कर दिया गया है। यह शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ता है। इस केंद्रीय वातानुकूलित स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे कि एयर कॉनकोर्स, कंजेशन फ्री सर्कुलेशन, फूड कोर्ट और ऊपरी व निचले बेसमेंट में पर्याप्त पार्किंग स्थान है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया। ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं। लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी औररेल यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा।

रांची रेल मंडल को भी पीएम ने दी सौगात

पीएम ने रांची रेल मंडल के लिए भी विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बालसीरिंग, गोविंदपुर, बानो व ओरगा स्टेशन के अपग्रेडेशन, इसके अलावा रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। साथ ही हटिया-बंडामुंडा लाइन में लोधमा व महाबुआंग में बने रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। बता दें कि रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था।

इन सबके अलावा चांदनी चौक हटिया से प्रोजेक्ट भवन जानेवाली सड़क स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज भी बनेगा। इसका भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। इसके अलावा अरगोड़ा स्टेशन के समीप दो व नामकुम में एक अंडरपास बनाया जाएगा।

रांची रेलमंडल के साथ धनबाद, चक्रधरपुर, लोहरदगा को भी पीएम ने योजनाओं की सौगात दी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत की याचिका पर HC में सुनवाई, फैसला सुरक्षित, PMLA कोर्ट ने बजट सत्र में शामिल होने की नहीं दी है इजाजत