PM in Giridih: देश का विकास भाजपा ही करेगी, इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार

PM in Giridih: Only BJP will develop the country, attack on Indi alliance

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तीसरी बार झारखंड आये। प्रधानमंत्री ने गिरिडीह के बिरिनी प्रखंड के पेसम अरवाड़ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए न सिर्फ विपक्षी इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि इन्हें सिर्फ भ्रष्टाचार करने से मतलब है। देश का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह है बीजेपी। आपका वोट तीसरी बार देश में मजबूत सरकार बनायेगा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिरनी की जनसभा से कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह से आजसू प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके साथ ही पीएम ने गिरिडीह की विधानसभा सीट के उपचुनाव की गांडेय से जयप्रकाश वर्मा को जिताने का आह्वान किया।

भाजपा के लिए देश हित पहले

पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर देश में मजबूत सरकार होती है तो सबसे पहले देश का हित देखती है। देश के लोगों का हित देखती है। लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती तो देश को कमजोर करती है। ऐसी कमजोर सरकार किसी क भला नहीं कर सकती।

नक्सलवाद की समस्या कांग्रेस की देन

पीएम मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस की कमजोर सरकार का नतीजा है कि देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया गया। नक्सलवाद ने देश का नुकसान कितना नुकसान किया, यह बताने की जरूरत नहीं है। यह भाजपा की सरकार है जिसने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगायी। आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है। पीएम ने कहा कि यह नजरिये की बात है, मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं आता। जब फौलादी हौसला हो तो बड़ी-सी  बड़ी चुनौती भी चरण चूमने लग जाती है। पीएम ने कहा कि आज सभी को गारंटी दे रहा हूं, मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में नक्सलवाद पर बहुत बड़ा प्रहार करने की योजना बना चुकी है। मोदी झारखंड को नक्सलवाद के हाथों तबाह नहीं होने देगा।

श्रीनगर में चुनाव बहुत बड़ी उपलब्धि

पीएम मोदी ने सोमवार को देश में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उनसे कोई पूछे कि कल के चुनाव में सबसे बड़ा संतोष उन्हें किस बात का हुआ। मैं कहूंगा, वह सबसे संतोषजनक श्रीनगर में भारी मात्रा में शांतिपूर्ण मतदान है। श्रीनगर के लोगों ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया, वह भारत के लोकतंत्र पर मुहर है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का यह उत्सव देखा गया। दशकों बाद श्रीनगर में इतना भारी मतदान हुआ। यह किस लिए हो पाया, क्योंकि आज वहां 370 खत्म हो गया है।

विपक्ष के नफरती बयान पर हमला

पीएम मोदी ने हाल के दिनों में उन पर विपक्ष द्वारा किया गये नफरती बयानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबेंधन के नेता उन्हेने गोली मारने की बात कहते हैं। मोदी की कब्र खोदने की बात करते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि जब तक मेरा सुरक्षा कवच है, वे मेरा कुछ नहीं बिगाड़ा सकते। पीएम ने कहा, मेरा सुरक्षा कवच यहां दूर-दूर तक दिख रही जनता है, मेरा सुरक्षा कवच आप ही हैं। मेरा यही सुरक्षा कवच ही मुझे ताकत देता है।

मैं गरीबों के लिए जीता हूं

पीएम ने कहा कि मैं राज परिवार में पैदा नहीं हुआ हूं। मैं गरीब मां का बेटा हूं। चाय बेचते-बेचते यहां पहुंचा हूं। मैंने गरीबी देखी है, इसलिए गरीबों का दर्द अच्छी तरह समझ सकता हूं। वंचित को मैं अपनी वरीयता में रखता हूं। मैंने गरीबों के लिए मुफ्त अनाज के भंडार खोल दिये। पहले गरीबों को इलाज की चिन्ता होती थी, अब उन्हें अपने इलाज की चिंता नहीं है। देवघर में एम्स खुल गया है, यह यहां के गरीबों को बड़ा सहारा बन गया है। मैं हर गरीब परिवार को पक्का घर देना चाहता हूं। तीसरी बार आने के बाद आपका मुफ्त राशन आपको मिलता रहेगा। किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी। मैंने यह व्यवस्था की है कि जिस राज्य के जिले से मिनरल निकलता है, उस जिले के विकास के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड बनेगा।

इसके अलावा पीएम मोदी ने हाल के दिनों में झारखंड में करोड़ों रुपयों की कैश बरामदगी और राम मंदिर को लेकर विपक्ष के दृष्टिकोण पर भी उसे खूब लताड़ लगायी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी का एक्जीक्यूटिव इंजीनियर निकला धनकुबेर, घर पर मिला नोटों का अम्बार