झारखंड के जाने माने Physician Doctor H D Sharan ( एम डी, मेडिसिन ) ने रांची के Curesta Group of Hospitals मे मेडिकल एडवाइजर के तौर पे अपना कार्यभार संभाल लिया है। डॉ शरण रांची स्तिथ मेकॉन हॉस्पिटल के साथ साथ कई अस्पतालों मे अपना योगदान दे चुके हैं। इन्होने अब तक कई मरीज़ो का सफल उपचार कर चुके हैं।ये झारखण्ड चैप्टर ऑफ़ कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन मे भी रह चुके हैं।
डॉ शरण अब हर दिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक क्युरेसटा ग्लोबल ए सी एम एस हॉस्पिटल मे मरीज़ो की सेवा के लिये उपस्थित रहेंगे।
इसे भी पढें: झारखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल के 4919 पदों पर भर्ती के आवेदन 22 जनवरी से शुरू, 10वीं पास को मौका, जानिए क्या होगी फीस