Ayodhya Pran Pratishtha Leave: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, केन्द्र सरकार का बड़ा ऐलान

Half day holiday on the day of Shri Ram's death, Central Government announced

Ayodhya Pran Pratishtha Leave: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। देश के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने अपने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आधी दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। ताकि सभी श्रद्धालु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकें। केन्द्र सरकार ने छुट्टी का ऐलान करते हुए कहा कि देश वासियों की भावना और उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया गया है। 22 जनवरी को अपराह्न 2.30 बजे तक सरकारी कार्यालय बंध रहेंगे।

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इससे पहले अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. रामलला के मंदिर में गर्भगृह होगा, यहां पांच मंडप होंगे. मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर होगा. मंदिर बनकर पूरा हो गया है.

हालांकि, उन्होंने कहा था कि मंदिर के फर्स्ट फ्लोर में अभी थोड़ा काम बचा है. यहां राम दरबार होगा. मंदिर का दूसरा फ्लोर अनुष्ठान के लिए हैं. यहां अलग-अलग तरह के यज्ञ और अनुष्ठान होंगे.

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुहूर्त होगा. इससे पहले पूजा विधि शुरू कर दी गई है और शायद कल रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.

22 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले 16 जनवरी के राम लला की पुरानी और नई दोनों मूर्तियां नए राम मंदिर में स्थापित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, भगवान राम की मूर्ति का नेत्र आवरण 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा खोला जाएगा. 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने इस अवसर पर श्रद्धा रखते हुए सभी धार्मिक प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई है. वहीं, पीएम मोदी ही भगवान राम का नेत्रपट खोलेंगे.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: माई लॉर्ड, 22 जनवरी को श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अवकाश दिया जाये, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सीजेआई को लिखा पत्र

Ayodhya Pran Pratishtha Leave

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *