ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने Google और Apple को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। 21 फरवरी को PhonePe नयी तैयारी के साथ मैदान में उत रहा है। फोनपे इस दिन अपने App Store का अनावरण करने वाला है। Phonepe का यह लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में होगा और जिसमें सरकारी अधिकारियों, स्टार्टअप दिग्गजों और उद्योग के अधिकारियों भी मौजूद होंगे। दरअसल, फोनपे अपने जिस इंडस ऐप्प स्टोर (Indus App Store) की लॉन्चिंग करने वाला है उसका उद्देश्य ऐप बाजार के क्षेत्र में टेक दिग्गज ऐपल और गूगल को चुनौती देना है।
Indus App Store में क्या है खास?
- Indus App Store विभिन्न भारतीय भाषाओं में वीडियो-आधारित ऐप सर्च और लक्षित विज्ञापनों जैसा फीचर्स प्रदान करेगा
- डेवलपर्स के लिए अंग्रेजी सहित एक दर्जन से अधिक भारतीय भाषाओं में ऐप्स प्रदर्शित करेगा
- एप्लिकेशन के भीतर अपनी पसंद के किसी भी पेमेंट गेटवे को एकीकृत करने की स्वतंत्रता मिलेगी
Indus App Store की और क्या है विशेषता?
- पहले साल डेवलपर्स को किसी राशि का भुगतान नहीं करना होगा
- इसके बाद मामूली वार्षिक शुल्क लगाया जाएगा
- कंपनी ने पिछले साल सितंबर में एंड्रॉयड-आधारित ऐप मार्केटप्लेस के लिए अपना डेवलपर प्लेटफॉर्म पेश किया था
- फ्लिपकार्ट, इक्सिगो, डोमिनोज़ पिज़्ज़ा, स्नैपडील, जियोमार्ट और बजाज फिनसर्व जैसे ऐप को इसने ऑनबोर्ड कर लिया है।
- नवंबर 2023 में, इंडस ऐप स्टोर ने प्रमुख रियल-मनी गेम डेवलपर्स ड्रीम11, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज, गेम्सक्राफ्ट और मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के ऐप्स को शामिल करने के लिए एक समझौते की घोषणा की ।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:Bihar: Land for Job Scam में लालू परिवार को राहत, दिल्ली कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत