Pawan Singh FIR: बुरा फंसे पवन सिंह! रोड शो करते ही हो गया ‘खेला’, आचार संहिता उल्लंघन मामले में FIR

Pawan Singh FIR

Pawan Singh FIR: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान होते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरु कर दिया है. जहां सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी अपना दम-खम दिखाते हुए रोड़ शो तथा जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. लिहाजा रोहतास के काराकाट लोक सभा क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन करने का भी मामला सामने आ रहा है. काराकाट लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के खिलाफ कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह द्वारा रोड़ शो निकलने के लिए पांच चार चक्का वाहन का परमिशन लिया गया था लेकिन अनुमति से अधिक लगभग एक सौ चार चक्का वाहन शामिल किया गया था. जिसपर संज्ञान लिया गया और पवन सिंह के रोड़ शो पर आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला चार थानों में दर्ज किया गया हैं.

इस मामले में चार थानों में पवन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी हुई दर्ज

अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने बताया कि अनुमंडल में आचार संहिता लागू है जिसके लिए सभी प्रखंड में मजिस्ट्रेट कि नियुक्ति की गई हैं. जिनके शिकायत के आधार पर बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि पवन सिंह के रोड़ शो के लिए पांच चार चक्का गाड़ियों कि परमिशन लिया गया था, लेकिन मंगलवार को निकली पवन सिंह कि रोड़ शो में लगभग एक सौ चार चक्का गाड़ी शामिल थी. जिसपर नियुक्ति मजिस्ट्रेट ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए काराकाट थाना में अंचलाधिकारी रितेश कुमार, राजपुर, बिक्रमगंज तथा संझौली थाना में नियुक्ति मजिस्ट्रेट द्वारा पवन सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार पवन सिंह के रोड़ शो में जितने भी चार चक्का वाहन शामिल था उसपर पदनाम, भाजपा का सिंबल सहित बैनर पोस्टर लगा हुआ था. जिसपर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पवन सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है.

रोहतास से अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना में JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने पटना-गया रोड किया जाम

Pawan Singh FIR

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *