Patna Transformer blast: इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना सिविल में बुधवार को एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने आग लगी. इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं. एक अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गयी है. घटना के बाद से लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार अशोक राजपथ स्थित पटना सिविल में बुधवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया. सिविल कोर्ट में हुई इस घटना में एक अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया. इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया.
इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा है. अधिवक्ता सिविल कोर्ट में हंगामा कर रहे हैं और मौके पर पटना डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. ब्लास्ट की इस घटना में 2 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं अन्य लोग भी इस घटना में जुटे हैं. फिलहाल मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर वकीलों को समझाने में जुटी है.
BIG BREAKING: पटना सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, एक वकील की मौत, कई घायल #Bihar #BiharBlast #PatnaTransformerblast #Transformerblast #TransformerblastBihar #TransformerblastPatna #PatnaCourtBlast #Bihar #BiharNews #BiharUpdates #Patna #PatnaCourt #Samacharplus pic.twitter.com/1ex9nEGE9K
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) March 13, 2024
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट नए कानून के तहत चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर करेगा सुनवाई