Patna School News: पटना में ठंड के कारण सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद, DM ने दिया आदेश, जानिए क्या होगी टाइमिंग

Patna School News: पटना डीएम ने आदेश जारी कर कहा कि वह बढ़ते ठंड को देखते हुए 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगाते हैं। वहीं वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह  09.00 से एवं दोपहर 03.30 बजे के बीच सावधानी के साथ जारी रहेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.

इसे भी पढें: Atal Setu Mumbai: Eiffel Tower से 17 गुना ज्यादा लोहा और Statue of Liberty से छह गुना Concrete, जानिए देश के सबसे लंबे पुल के बारे में सबकुछ