राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा लेबनान पेजर ब्लास्ट का कनेक्शन? कौन है रिनसन जोस?

पूरी दुनिया में हड़कंप मचाने वाले लेबनान के पेजर ब्लास्ट का भारत और एक भारतीय से कनेक्शन जुड़ा है। बता दें कि इस हैरतअंगेज पेजर अटैक में 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 4000 से ज्यादा घायल हुए हैं। मरने वालो में हिज्बुल्लाह के लड़ाके भी शामिल हैं। अब इसी पेजर अटैक को लेकर एक हैरत भरी खबर यह है कि हिज्बुल्लाह के गढ़ में हुए पेजर ब्लास्ट का कनेक्शन केरल के वायनाड से सामने आया है।

बता दें कि पेजर ब्लास्ट को लेकर इजरायल ने सीधे तौर पर इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। तकनीकी रूप से दक्ष इजरायली जासूसी एजेंसियां अटैक करने के नये-नये तरीके अपनाने के लिए जानी जाती हैं। भले ही इसमें इजराइली कनेक्शन सामने नहीं आया है, मगर पेजर अटैक इसी कड़ी में हैरान करने वाले अटैक के रूप में सामने आया है। इसी क्रम में कंपनियों और शेल फर्मों के मकड़जाल में ऐसे व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसका जन्म केरल में हुआ है। हालांकि इस समय वह नॉर्वे का नागरिक है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लेबनान में हुए ब्लास्ट को लेकर नॉर्वे के इस नागरिक की जांच की जा रही है। रिनसन जोस नामक इस व्यक्ति का जन्म वायनाड में हुआ है। यहां से एमबीए करने के बाद वह नॉर्वे चला गया। रिनसन जोस के पिता एक दर्जी हैं। वह मनंतावडी में एक दर्जी की दुकान में काम करते हैं।

क्या है रिनसन जोस का ब्लास्ट से कनेक्शन?

रिपोर्ट बताती है कि पेजर के सौदे में बल्गेरियाई कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड का हाथ था। इस कंपनी की स्थापना इसी नॉर्वे के नागरिक रिनसन जोस ने की थी। वायनाड निवासी रिनसन जोस आखिरी बार वायनाड आया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: NIT पटना के बिहटा कैंपस में छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *