Operation Narcos: रांची स्टेशन से 11 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

ऑपरेशन ‘नारकोस’ (Operation Narcos) के तहत रेलवे स्टेशन राँची से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित मूल्य 11,13,000 रुपए ) और तस्करी में शामिल एक महिला सहित तीन तस्कर को गिरफ़्तार किया है. मामला जिला के राजधानी के रांची रेलवे स्टेशन का है, जहां कार्रवाई करते हुए(Operation Narcos) पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लाखों रुपए के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

रेल परिसर में ब्राउन शुगर की ख़रीद फ़रोख़्त की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई (Operation Narcos) करते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर टीम का गठन कर रेल परिसर में सघन जाँच अभियान शुरू कर दिया गया. जाँच के दौरान गठित टीम ने तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया जिसमें एक महिला भी शामिल थी. इनके पास से कुल 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर की बारामदगी हुईं जिसका अनुमानित मूल्य ग्यारह लाख तेरह हज़ार आँका गया है। सहायक सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर बरामद ब्राउन शुगर को जब्त कर लिया गया तथा तस्करी में शामिल सभी तीनों आरोपियों को जब्त सामग्री के साथ स्थानीय थाना चुटिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।(Operation Narcos)

 न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand : पांचवें चरण के चुनाव में 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, नाम वापसी से पहले मैदान में 57 प्रत्याशी

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *