26 जून को लोकसभा के नये स्पीकर सम्भाल लेंगे आसन, नया स्पीकर किसका, सस्पेंस अभी कायम

On June 26, the new speaker of Lok Sabha will take charge, suspense remains as to whose speaker it will be

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिये जाने के बाद अब लोकसभा में स्पीकर चुने जाने की चर्चा शुरू हो गयी है। लोकसभा के अगले स्पीकर कौन होंगे, यह नाम अभी स्पष्ट नहीं है,  लेकिन भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से खबर आ रही है कि इस बार भी स्पीकर भाजपा का ही होगा। जबकि जब से एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है तब से स्पीकर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कोई कह रहा है कि इस बार स्पीकर टीडीपी से होगा, तो कोई कह रहा है कि स्पीकर जदयू से होगा, लेकिन भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि स्पीकर भाजपा से ही होगा।

2014 में जब भाजपा की सरकार बनी थी, तब मध्य प्रदेश के इंदौर से सांसद नजमा हेपतुल्ला को भाजपा ने स्पीकर बनाया था। वहीं, राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 में लोकसभा सांसद बनें। अब देखना है कि मोदी 3.0 सरकार में अगला स्पीकर कौन होता है। बता दें, इस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली के दौरे पर हैं। इटली से लौटने के बाद नये अध्यक्ष के नाम पर विचार-विमर्श होगा। जैसी कि खबर है कि भाजपा जिसे अध्यक्ष बनाना चाहती है, पहले अपनी पार्टी के स्तर पर उस पर एक सहमति बनायेगी, उसके बाद उस नाम को लेकर अपने सहयोगी दलों से विचार-विमर्श करेगी। अगर सहयोगी दलों से कोई नाम सामने आता है तब देखना होगा भाजपा क्या फैसला करती है।

24 जून से संसद का विशेष सत्र आहूत

संसद का विशेष सत्र 24 जून को आहूत होगा। 24 और 25 जून को नवनिर्वाचित सभी सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी। सांसदों को शपथ ग्रहण प्रोटेम स्पीकर करायेंगे। इसके बाद 26 जून को नये स्पीकर का चुनाव होगा। अगर मतदान की नौबत आयेगी तो 26 जून को मतदान भी हो जायेगा और उसी दिन से नये स्पीकर अपना आसन ग्रहण कर लेंगे। 27 जून को संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति सम्बोधित करेंगी। इसी दिन सदन में राष्ट्रपति का अभिभाषण भी होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: T20 WC: 5 टीमों ने सुपर 8 में बनायी जगह, 6 टीमों की हो गयी छुट्टी