पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में भाजपा नम्बर 1 बन जाये तो आश्चर्य नहीं, प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

No surprise if BJP becomes number 1 in West Bengal, Telangana

जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जो दावा किया है, वह विपक्षी दलों में खलबली मचाने के लिए काफी है। प्रशांत किशोर की मानें तो भाजपा पूर्वी भारत में ही नहीं, बल्कि दक्षिण में वोट प्रतिशत और सीट में  इजाफा करने जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि भाजपा के दावे के अनुसार, 370 सीट जीतने की संभावना नहीं है।

प्रशांत किशोर ने जो सबसे बड़ा दावा किया है भाजपा अगर तेलंगाना में पहले नम्बर पर आ जाये तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। भाजपा तेलंगाना में पहली या दूसरी पार्टी बन सकती है। ओडिशा में भी भाजपा के नम्बर बन बनने की भी प्रशांत ने सम्भावना जता दी है। लेकिन प्रशांत किशोर का आश्चर्यजन दावा यह किया कि पूरी संभावना है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में नंबर एक पार्टी बनने जा रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल में नम्बर वन बनने से भी हैरत अंगेज प्रशांत का दावा तमिलनाडु के लिए है। प्रशांत के अनुसार, तमिलनाडु में भाजपा का मत प्रतिशत दोहरे अंक में पहुंच सकता है। यानी उस हिसाब से तमिलनाडु में भाजपा सीटों पर भी कब्जा कर सकेगी। बता दें कि तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और केरल में लोकसभा की कुल 204 सीट हैं, लेकिन भाजपा 2014 या 2019 में इन सभी राज्यों में 50 सीट भी नहीं जीत सकी थी। उसने इन राज्यों में 2014 में 29 और 2019 में 47 सीट हासिल की थीं।

प्रशांत किशोर ने विपक्ष, खास तौर पर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ने जितना दौरा तमिलनाडु का किया उतना राहुल गांधी या सोनिया गांधी या किसी अन्य विपक्षी नेता ने नहीं किया। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत ने कहा कि आपकी लड़ाई उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में है और आप मणिपुर और मेघालय का दौरा कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी सिर्फ केरल जीतकर देश नहीं जीत सकती। अगर आप उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में नहीं जीते तो वायनाड से जीतने से कोई फायदा नहीं होगा। प्रशांत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी अगर अमेठी सीट छोड़ देते हैं तो इसका गलत संदेश जाएगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: शुभ नहीं हो रहा शुभमन की टीम के साथ, दो साल में एक बार चैम्पियन और एक बार रही है फाइनलिस्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *