एनडीए संसदीय सदस्यों की बैठक में नीतीश कुमार ने संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी के पैर छू लिया। हालांकि नरेन्द्र मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया। यह देखकर संसद के सेन्ट्रल हॉल में उपस्थित एनडीए के सभी सदस्य अवाक रह गये। ऐसे समय में जब राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के एनडीए में बने रहने या नहीं बने रहने की आशंका जतायी जा रही है, बिहार सीएम का ऐसा करना एनडीए घटक दलों के लिए ही नहीं, इंडी गठबंधन के लिए भी एक बड़ा संदेश है। बता दें कि एनडीए संसदीय सदस्यों की बैठक में नरेन्द्र मोदी संसदीय दल के नेता चुने गये हैं और अब मोदी एनडीए की सरकार बनाने का दावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष पेश करने वाले हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: काश, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अपना डाटा अपडेट कर लिया होता…