Nitish Kumar’s swearing-in: बिहार की नयी गठबंधन सरकार में में जहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही सीएम पद की शपथ ली, वहीँ नई मंत्रिमंडल में बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी , विजय सिन्हा, प्रेम कुमार, जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह और ‘हम’ से संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी और विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.
नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बना दिया है. पहली बार उन्होंने 3 मार्च, 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार ने 24 नवंबर, 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई, 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें तो नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस , झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बिहार की NDA सरकार में Nitish Kumar सहित 9 नाम मंत्रिमंडल में शामिल, जानिए किसे मिली कितनी हिस्सेदारी?