Nitish Kumar Resignation: नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा। बता दें कि बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम है। एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं। अब यह औपचारिक तौर से साफ हो गया है कि आरजेडी और जेडीयू अब साथ नहीं हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। नीतीश ने राज्यपाल को बीजेपी का समर्थन पत्र भी सौंपा है।
नीतीश कुमार ने बताया- मैंने इस्तीफा दे दिया
इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था. इससे लोगों को दुख हो रहा था. उन्होंने कहा, ‘आज हमने इस्तीफा सौंप दिया. हमने अपने लोगों, पार्टी की राय को सुना और इसलिए आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त कर दिया. जिस तरह से वहां के लोगों का दावा हो रहा था वो लोगों को खराब लग रहा था. आज अन्य पार्टियां जो पहले साथ में थी वो तय करेंगी. आगे जो होगा वो देखिएगा.’
ये भी पढ़ें: ‘जब तक सांस बाकी है….,’ लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर ट्वीट किया
Nitish Kumar Resignation