Nitish Kumar poster: पटना की सड़कों पर Nitish Kumar के पोस्टर से फिर गरमाई राजनीति, आखिर क्या है पार्टी का इशारा?

Nitish Kumar poster

Nitish Kumar poster: पटना के सड़कों पर टाइगर जिंदा है के पोस्टर लगे है और ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.  इस पोस्टर् में नीतीश कुमार को टाइगर बताया गया है. नीतीश कुमार के फोटो के दोनों अगल-बगल टाइगर का फोटो है. लिखा गया है टाइगर जिंदा है जिस तरह से चुनाव परिणाम के बाद केंद्र सरकार मे जदयू के सीटों की अहमियत बनी है. केंद्र सरकार के गठन मे नितीश बड़े फेक्टर बने है. जिस नीतीश कुमार के बारे में 2 महीना पहले यह कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी खत्म हो गई और लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा घटा उन्हीं को होगा लेकिन उनकी पार्टी 12 सीटों पर चुनाव जीत गई और केंद्र में किंग मेकर बन गई उसके बाद यह पोस्टर् बता रहा है. कि  केंद्र की राजनीतिक नीतीश कुमार की गूंज हमेशा है और हमेशा रहेगी सवाल भी वही है कि शायद टाइगर निश्चित तौर पर जिंदा है.

Nitish Kumar poster