NEET News Today: देश की सबसे बड़ी और दूसरी सबसे मुश्किल परीक्षा एनईईटी यूजी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। 5 मई को नीट की परीक्षा के दिन से ही NEET Exam 2024 पर एक-एक करके बड़े संगीन आरोप लगते जा रहे हैं। पहले नीट पेपर लीक और अब नीट रिजल्ट स्कैम का मामला। आखिरकार NTA ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और नीट 2024 पर आरोपों के जवाब दिए हैं। इसे एनटीए की सफाई भी कह सकते हैं। कुल 4 बड़े आरोप हैं और उन सभी पर एनटीए का जवाब आया है। आप भी समझ लीजिए।
पहला आरोप- NEET Cut Off 2024 इतना हाई कैसे?
जब से मेडिकल एंट्रेंस के लिए नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नीट की शुरुआत हुई है, पहली बार कटऑफ इतनी हाई गई है। इसके जवाब में एनटीए ने कहा है- ‘नीट कट ऑफ कैंडिडेट्स की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है। कटऑफ बढ़ने का मतलब है कि परीक्षा कंपटीटिव थी और बच्चों ने बेहतर परफॉर्म किया।’
बीते वर्षों में इस प्रकार रही है नीट कटऑफ
साल | NEET पास करने वालों के एवरेज मार्क्स | जेनरल के लिए नीट क्वालिफाईंग मार्क्स |
2020 | 297.18 | 147 |
2021 | 286.13 | 138 |
2022 | 259 | 117 |
2023 | 279.41 | 137 |
2024 | 323.55 | 164 |
दूसरा आरोप- 719 और 718 नंबर कैसे मिले?
नीट टोटल मार्क्स 720 होता है। हर सवाल 4 अंक का होता है। गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटता है। अगर किसी स्टूडेंट ने सभी सवाल सही किए तो उसे 720 में से 720 मिलेंगे। अगर एक सवाल का उत्तर नहीं दिया, तो 716 मिलेंगे। अगर एक सवाल गलत हो गया, तो उसे 715 मिलने चाहिए। लेकिन 718 या 719 कैसे मिल सकता है?
इसके जवाब में nta.ac.in पर कहा गया है कि- ‘पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगाई गईं जिनमें बच्चों ने 5 मई की परीक्षा में कुछ सेंटर्स पर समय बर्बाद होने की शिकायत की थी। एनटीए ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने और जांच करने के बाद पाया कि कैंडिडेट्स की गलती नहीं थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के 13 जून 2018 के जजमेंट के आधार पर उन बच्चों को Loss of Time के लिए कंपनसेटरी मार्क्स दिए गए। 718 और 719 पाने वाले दो कैंडिडेट उन्हीं में से हैं।’
तीसरा आरोप- 6 NEET Topper एक ही एग्जाम सेंटर से कैसे?
नीट टॉपर लिस्ट PDF में 6 कैंडिडेट का रोल नंबर सीरीज एक ही है। यानी उनका नीट एग्जाम सेंटर एक ही था। इनमें से 4 को टोटल 720, 1 को 719 और एक को 718 अंक मिले हैं। आरोप लगे कि- उस सेंटर पर जरूर कुछ गड़बड़ी की गई है। इसके जवाब में NTA ने कहा है-
‘नीट आंसर-की 2024 में फीजिक्स के एक सवाल पर 13,373 चैलेंज मिले थे। ये NCERT की नई और पुरानी किताब के कारण था। सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स ने एक की जगह दो ऑपशन सही बताए। टॉप करने वाले 67 में से 44 को रिवाइज्ड आंसर-की और 6 को समय गंवाने के कारण NEET Compensatory Marks दिए गए। नीट टॉपर्स पूरे देश से आए हैं।’
चौथा आरोप- NEET Paper Leak 2024 केस
परीक्षा के दिन ही नीट पेपर लीक की खबरें आने लगीं। बिहार समेत अन्य राज्यों में जांच भी शुरू हो गई, जो अब भी जारी है। लेकिन एनटीए ने इन आरोपों को तब खारिज कर दिया था। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है-
‘एनटीए ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। कुछ केस राज्यों की पुलिस के पास भी दर्ज हैं। जहां भी जरूरत है, एनटीए इन जांच एजेंसियों को NEET UG 2024 Cases के मामलों में पूरा सहयोग दे रहा है। हालांकि, इन इन्वेस्टिगेशंस के नतीजे आने अभी बाकी हैं। एनटीए पेपर लीक का कोई भी मामला नकारता है।’
नीट के लिए सबसे बेस्ट माना जाने वाला संस्थान नई दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) है, लेकिन यहां एडमिशन लेने के लिए आपके मार्क्स बेस्ट होने चाहिए. पिछले साल एम्स की कटऑफ 98 परसेंटाइल या उससे ज्यादा रखी गई थी, जो कि हमेशा की कॉलेजों के मुकाबले सबसे हाई रहती है.
कटऑफ के आधार पर दूसरे नंबर पर आता है चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMR). पिछल साल 97 परसेंटाइल या उससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को ही नीट के जरिये इस कॉलेज में एडमिशन मिला था. इसके बाद क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर कॉलेज से नीट एडमिशन के लिए 95 परसेंटाइल कटऑफ रखी गई थी. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बेंगलुरु की कटऑफ पिछले साल 94 परसेंटाइल थी.
91 से 93 परसेंटाइल वालों को मिल सकते हैं ये कॉलेज
2023 में NIRF द्वारा 5वें नंबर पर JIPMER कॉलेज को रैंक किया गया था. JIPMER में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार NEET UG 2024 के लिए 92 से 93 परसेंटाइल तक कटऑफ स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं. पिछले साल यहां इतनी ही कटऑफ गई थी. इसके बाद छटवें स्थान अमृता विश्व विद्यापीठम को मिला था. एक बढ़ते संस्थान के रूप में, अमृता विश्व विद्यापीठम को NEET UG 2024 के लिए कटऑफ स्कोर 91 परसेंटाइल के आसपास रहने की उम्मीद है.
89 से 90 परसेंटाइल वाले छात्रों मिल सकते हैं ये कॉलेज
साल 2023 की NIRF रैंकिंग में, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ को सातवां स्थान मिला था. अनुसंधान और रोगी देखभाल के लिए इस संस्थान को सम्मानित भी किया गया है. एसजीपीजीआई में एडमिशन लेने का सोच रहे छात्र NEET UG 2024 के लिए लगभग 90वें परसेंटाइल कटऑफ स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) को 2023 में एनआईआरएफ द्वारा 8वें स्थान पर रखा गया है. बीएचयू आमतौर पर अपना कटऑफ स्कोर निर्धारित करता है. पिछले साल यहां कटऑफ 89 से 90 परसेंटाइल थी, उम्मीद की जा सकती है कि इस साल भी यही हो.
87 से 88 प्रतिशत लाने वाल छात्र-छात्राओं का इन कॉलेज में हो सकता है एडमिशन
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल को 2023 में एनआईआरएफ द्वारा 9वें स्थान पर रखा गया है. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज अपनी शैक्षणिकता और आधुनिक सुविधाओं के लिए सम्मानित है. इस कॉलेज में एडमिशन लेने वाले इच्छुक मेडिकल छात्र NEET UG 2024 के लिए 88 परसेंटाइल के आसपास कटऑफ स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी को एनआईआरएफ रैंकिंग में 10वां स्थान मिला हुआ है. यह संस्थान चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए जाना जाता है. माना जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी NEET UG 2024 के लिए 87 से 88 परसेंटाइल तक कटऑफ स्कोर हो सकता है.
झारखंड में मेडिकल के कितने कॉलेज ?
झारखंड में एमबीबीएस कोर्स के लिए छह सरकारी और दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं, इन कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 930 सीटें तय हैं
रिजल्ट में क्या गड़बड़?
सोशल मीडिया पर पीडीएफ का जो हिस्सा शेयर किया जा रहा है, वो नीट 2024 के टॉपर्स की लिस्ट है। इसमें सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 के तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक को लोगों ने हाईलाइट किया है। दरअसल, यहां जो NEET रोल नंबर के सीरीज है, वह एक जैसे हैं यानी सब एक ही परीक्षा केंद्र से हैं। वहीं, इनमें किसी छात्र के नाम में सरनेम भी नहीं है। 8 में से 6 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए है, वहीं, अन्य दो को 719, 718 हैं। एक्सपर्ट कह रहे कि ऐसा कैसे हो सकता है?
क्या कह रहे एक्सपर्ट?
एक एक्सपर्ट ने ट्विटर पर लिखा कि एक ही रोल नंबर सीरीज 2307010xxx वहीं, स्टूडेंट्स के नाम में कोई सरनेम नहीं और सबको 720 में 720 मार्क्स? NTA को इस पर सफाई देनी चाहिए। एक्सपर्ट्स ने कहा कि नीट में 720 में से 716 नंबर मिल सकते हैं। पर यहां 719 और 718 मार्क्स कैसे मिले? नंबर देने में कौन सा गणित लगाया गया है?