Jharkhand: मेरा जेल से बाहर आना चुभ रहा है ‘इनको’, सीएम हेमंत ने विपक्ष पर बोला हमला

My release from jail is hurting ‘them’, Hemant attacked the opposition

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपत्र पर जमकर हमला होगा। विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं जेल से बाहर आ गया तो यह बात इन्हें पच नहीं रही है। इन्हें चिंता सता रही है। मेरा जेल से बाहर आने इन्हें कांटे की तरह चुभ रहा है। इस कारण ये ठीक से बैठ नहीं पा रहे हैं।.मैं इनका धरना-प्रदर्शन देख रहा हूं। इनकी मंशा भी समझ रहा हृं। अपने धरना-प्रदर्शन में जो सवाल उठा रहे हैं, उन्हें नोट किया जा रहा है। सबका बिंदुवार जवाब दिया जायेगा। सरकार के कार्यों को लेकर इनके जितने सवाल हैं, सबका जवाब दिया जायेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Paris Olympics: बिहार की विधायक श्रेयसी से लगी मेडल की उम्मीद, इसी स्पर्द्धा में एक और भारतीय