Santosh Gangwar झारखंड के 12वें राज्यपाल बने हैं। उन्होंने बुधवार को राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल पद की शपथ ली। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलाई।
शपथ लेते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूवर्क करेंगे तथा राज्य की जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे।
हेमंत सोरेन सहित ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथलेश ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी तथा विभिन्न विभागों के सचिव आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढें: Jharkhand: हेमंत सोरेन का मास्टरस्ट्रोक! नॉन टैक्स पेयर को मिलेगा सरकार देगी मुफ्त बालू