बिजनेस में धोखाधड़ी मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिहिर दिवाकर गिरफ्तारी नोएडा से हुई है। मिहिर दिवाकर की गिरफ्तारी धोनी की शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई है। धोनी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मिहिर दिवाकर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि धोनी ने 15 करोड़ की धोखाधड़ी किया जाने के मामले में मिहिर दिवाकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था। मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के खिलाफ धोनी ने रांची कोर्ट में केस दर्ज कराया था।
बता दें कि मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर दुनिया भर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए 2017 में एमएसडी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन दिवाकर समझौते में उल्लिखित शर्तों पर कायम नहीं रहे। अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करने और समझौते में वर्णित अनुपात में लाभ साझा करने के लिए उत्तरदायी था, लेकिन सभी नियम और शर्तें हवा में उड़ा दी गईं। फिर एमएसडी ने 15 अगस्त 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अधिकार पत्र वापस ले लिया। कई कानूनी नोटिस भेजे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
अब विधि एसोसिएट्स के एमएसडी वकील दयानंद सिंह ने दावा किया है कि अरका स्पोर्ट्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, जिससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
चित्तू के नाम से मशहूर धोनी (MS Dhoni) के दोस्त सिमंत लोहानी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अरका स्पोर्ट्स के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने के बाद मिहिर दिवाकर ने उन्हें धमकाया और दुर्व्यवहार किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: चम्पाई सोरेन को कुर्सी छोड़ने का फरमान जारी? कल्पना को सीएम बनाने की तैयारी? निशिकांत दुबे का बड़ा दावा