MS Dhoni के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, साक्षी धोनी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- Baby On The Way

ms dhoni new baby, dhoni new baby, ms dhoni baby, sakshi singh dhoni pregnant,MS dhoni

Ms Dhoni चाहे कप्तान हो या नहीं, वह भारतीय क्रिकेट में हमेशा काफी फेमस रहते हैं. ‘थाला’ के रूप में प्रसिद्ध धोनी मैदान पर जितने फेमस हैं, मैदान के बाहर भी उतने ही. हालांकि यह किसी से छिपा नहीं है कि धोनी की वाइफ साक्षी उनकी सबसे बड़ी फैन हैं. सोमवार रात को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मैच के दौरान साक्षी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस इंस्टा स्टोरी से कयास लगाए जा रहे हैं धोनी के घर अब एक नन्हा मेहमान आने वाला है. धोनी की पत्नी साक्षी ने ये पोस्ट किस को लेकर किया है इस बात का पता अभी नही चल सका है. साक्षी के साथ मैच देखने के लिए नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल भी पहुंची थी.

साक्षी धोनी ने इंस्टा पर लिखा कि वह बुआ बनने वाली हैं. वह आगे कहती हैं कि मैच को जल्द ही खत्म करो. साक्षी धोनी की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उन्होंने लिखा, ” प्लीज आज मैच को थोड़ा जल्दी खत्म कर दो चेन्नई . बेबी आने वाला है और ये होने वाली बुआ की विनती है.” साक्षी का ये पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. उन्होंने मैच के खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद के खिलाफ मिली शानदार जीत की बधाई भी दी.

मैच की बात करें तो चेन्नई ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 212 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में ही 134 रन पर ढेर हो गई और टीम को 78 रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के तरफ से केवल एडन मारक्रम ही 32 रन के स्कोर तक पहुंच सके.

चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और मथिसा पाथिराना ने दो-दो जबकि रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. हैदराबाद की पूरी टीम मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई और 78 रनों से मुकाबला चेन्नई ने जीत लिया.

इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अब 10 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरी और इस सीजन में चौथी हार झेलनी पड़ी है.

इसे भी पढें: झारखंड और बिहार में वैसाखी के सहारे कांग्रेस? साथ चलते रहने के अलावा दूसरा उपाय भी नहीं!

MS dhoni MS dhoni