Monsoon Coming Soon! 31 मई तक केरल पहुंच रहा है मॉनसून, झारखंड-बिहार में 13-18 जून तक दस्तक

Monsoon Coming Soon! Monsoon is reaching Kerala by 31 May

भारतीय मौसम विभाग ने देश में मॉनसून के सक्रिय होने की तिथियां जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक मॉनसून केरल पहुंच रहा है। इसके बाद मॉनसून धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और पूरे देश में पूर्व की घोषणा के अनुसार सामान्य बारिश करायेगा। जहां तक झारखंड और बिहार मे मॉनसून के पहुंचने की बात तो अभी से करीब एक महीने इन्तजार करना होगा। झारखंड और बिहार में 13 से 18 जून के बीच मॉनसून के पहुंचने का अनुमान जताया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल में दस्तक देगा। इसका मतलब हुआ कि मॉनसून का भारत मे प्रवेश सही समय पर हो रहा है। इसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेगा।

दक्षिण एशिया के मौसम पर नजर रखने वाला ‘साउथ एशियन क्लाइमेट आउटलुक फोरम’ (एसएएससीओएफ) ने भी 2024 के मॉनसून का पूर्वानुमान जारी किया था। एसएएससीओएफ के अनुसार दक्षिण एशिया के उत्तरी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है। इसका कारण उसने अल नीनो का प्रभाव बताया है।

फोरम के अनुसार, वर्तमान में अल नीनो की स्थितियां बनी हुई हैं। जिससे चार महीने के मॉनसून सीजन के पहले दो महीने यानी जून-जुलाई के दौरान अल नीनो की स्थिति तटस्थ रहेगी। उसके बाद के दो महीने यानी अगस्त-सितंबर के दौरान ला नीना की अनुकूल स्थिति बनेगी जिससे सामान्य वर्षा होगी।

बता दें कि भारत मौसम विभाग देश में पहले ही सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जता चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, भारत में दीर्घकालिक औसत (एलपीए) की 106 फीसदी बारिश होगी। आईएमडी ने यह भी कहा था कि चार महीने के सीजन के बाद के दो महीने (अगस्त-सितंबर) में अधिक वर्षा होगी, क्योंकि तब ला नीना की अनुकूल स्थितियां बनेंगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: *LSG के मालिक गोयनका के केएल राहुल के सार्वजनिक अपमान के अब आया अथिया शेट्टी का रहस्यमयी पोस्ट लिखा “शांत…” *

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *