आचार संहिता खत्म, झारखंड पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू, कई अधिकारी इधर-उधर

Model code of conduct ends, transfer posting begins in Jharkhand police

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद झारखंड सरकार और प्रशासनिक महकमा फिर से सक्रिय हो गया है। तीन महीने की आचार संहिता के बाद जहां सरकारी प्रक्रियाएं आगे बढ़ी हैं, वहीं प्रशासनिक कार्रवाई भी तेज हुई है। झारखंड की विधि-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग भी शुरू हो गयी है। कई जिलों के एसपी ने  थानेदारों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है। इसके तहत शुक्रवार को पाकुड़ जिले में दो इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिस पदाधिकारियों के तबादला किया गया है। इसके अलावा सिमडेगा में तीन सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है। खबर है कि प्रशासनिक महकमे में आने वाले दिनों में कई जिलों में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जा सकता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड को भी मोदी 3.0 सरकार में मिलेगा इनाम, कुछ नाम भी आ रहे सामने

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *