पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सिमराकुली अलार्गो सीएम चम्पाई सोरेन, कल्पना सोरेन , महुआ माजी पहुंचे। जहां उन्होंने स्व जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम के दौरान दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी (Baby Devi) जो झारखंड सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं, ने वर्तमान टुंडी विधायक और लोकसभा चुनाव के लिए जेएमएम से घोषित प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो का चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
संस्कार और संस्कृति की पहचान बेबी देवी ने मंत्री होते हुए भी एक विधायक का चरण स्पर्श कर इस बात को साबित कर दिया है कि संस्कार और संस्कृति से बढ़कर कुछ नहीं है। इसकी चर्चा क्षेत्र में हरा किसी के जुबान पर है। बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत गिरिडीह लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को प्रत्याशी घोषित किया है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Kalpna Soren से गुलाम अहमद मीर ने की मुलाक़ात, लोकसभा चुनाव और उलगुलान रैली को लेकर हुई चर्चा