Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में मंगलवार की शाम एक नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद मौत का बड़ा संगीन मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे नाबालिग छात्रा घर के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की हालत में मिली थी। उसके शरीर को अस्त-व्यस्त देख परिजनों के होश उड़ गए थे। उसे आनन-फानन जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए चम्पुआ रेफर कर दिया गया। चम्पुआ में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर चम्पुआ में भी आग की तरह फैली तो वहां के लोग भी आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में लोग चम्पुआ अस्पताल पहुंच गए। सभी लोग आरोपी को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे थे। पुलिस ने माहौल को किसी तरह शांत कराया। वहीँ नाबालिग की मौत की खबर से जगन्नाथपुर में भी लोग उग्र हो गए थे। इसी बीच आक्रोशित लोगों ने आरोपी पास की बस्ती रहीमाबाद के युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
बिगड़ते माहौल को देख हाटगम्हरिया, जेटिया, नोवामुंडी थाना की पुलिस समेत जगन्नाथपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे लोगों को शांत कराया। इस घटना को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि दुष्कर्म के एक आरोपी युवक को गिरफ्तारी कर लिया गया है। पुलिस मामले पर और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। इधर घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग के शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार सुबह ही पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया। इधर इस घटना को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भी भारी भीड़ पहुंच गई है।
चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट
इसे भी पढें: राजस्व बकाये पर झारखंड की राजनीति, हेमंत सोरेन आये एक्शन मोड में