Paris Olympics: बिहार की विधायक श्रेयसी से लगी मेडल की उम्मीद, इसी स्पर्द्धा में एक और भारतीय

Medal expected from Bihar MLA Shreyasi, another Indian in the same competition

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अब तक दो मेडल मिल चुके हैं। ओलंपिक के पांचवें दिन भारत को एक और पदक की उम्मीद बंधी है। यह पदक एक बार फिर शूटिंग में ही मिल सकता है। भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल 10 मी. एयर पिस्टल में मनु भाकर ने दिलाये हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो बिहार के जमुई की विधायक और स्टार शूटर श्रेयसी सिंह यह पदक दिला सकती हैं। ट्रैप शूटिंग में अभी क्वालिफाइंग राउंड चल रहा है। पहले दिन के क्वालिफाइंग राउंड की समाप्ति के समय श्रेयसी सिंह 22वें स्थान पर थीं, जबकि उनके साथ इसी स्पर्द्धा में भाग ले रहीं शूटर राजेश्वरी कुमारी 21 स्थान पर हैं। पदक की उम्मीदें तो बनी हुई हैं, लेकिन सबसे पहले इन दोनों शूटर को क्वालिफाई करना है।

श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी आज ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन राउंड के दूसरे दिन उतरने वाली हैं। यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। अगर श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी इस स्पर्द्धा में क्वालिफाई करने में कामयाब हो जाती हैं तो शाम 7.00 बजे फाइनल मुकाबले में उतरेंगी। यह मुकाबला मेडल के लिए होगा। इसके अलावा पांचवें दिन भारतीय एथलीट 17 अलग-अलग इवेंट्स में अपना दमखम दिखाएंगे।

बता दें कि श्रेयसी सिंह भारतीय शूटर तो हैं ही साथ ही वह बिहार विधानसभा की महिला विधायक हैं। 2020 में भाजपा के टिकट पर जमुई विधानसभा से चुनाव लड़ा था। उनका परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा हुआ है। उनके पिता दिग्विजय सिंह साहब पहले सांसद रह चुके हैं और मां पुतुल सिंह वर्तमान में सांसद हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Wayanad Landslide: वायनाड में कुदरत की विनाशलीला! अब तक 140 से ज्यादा की मौत, मलबे के नीचे जिंदगी तलाश रहीं रेस्क्यू टीमें