Jamshedpur Fire: मानगो डिमना रोड स्थित सूरज कम्यूनिकेशन की गोदाम में रविवार को अचानक से आग लग गई. आग से करीब 2 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. घटना के समय गोदाम बंद पड़ा हुआ था. आग लगने की जानकारी पड़ोस के दुकानदारों ने गोदाम मालिक को दी.
दमकल ने पाया आग पर काबू
आग लगने की जानकारी तत्काल लग जाने के कारण मौके पर दमकल को जल्द ही मंगा लिया गया था. इस बीच दो दमकल की ओर से आग पर काबू पा लिया गया.
थोड़ी देर पहले ही बंद किया था गोदाम
गोदाम मालिक सूरज का कहना है कि वे घटना के कुछ देर पहले ही गोदाम बंद करके घर चले गए थे. अचानक से आग कैसे लग गई उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी.
इसे भी पढें: झारखंड में 1 मई तक Heat Wave का अलर्ट, इन जिलों में चलेगी खतरनाक ‘लू’