झारखण्ड विधान सभा के संयुक्त सचिव रहे माणिक लाल हेंब्रम (Manik Lal Hembram) को झारखंड विधानसभा का सचिव नियुक्त किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, माणिक लाल हेंब्रम 1 दिसंबर 2024 से अगले आदेश तक झारखंड विधानसभा के सचिव के पद पर रहेंगे.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस,झारखंड
ये भी पढ़ें : अब OTP के लिए करना होगा इंतजार, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स दें ध्यान