बड़ा हादसा: हाई टेंशन तार की चपेट में नीलाचल ट्रेन, एक की मौत, 40 जख्मी

saraikela train, high tension wire, saraikela news, saraykela news, saraikela latest news, saraikela train accident, सरायकेला, सरायकेला में ट्रेन हादसा, सरायकेला में ट्रेन की ऊपर गिरा हाई टेंशन तार

सरायकेला: जिला अंतर्गत रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन के ऊपर हाई टेंशन बिजली का ओवरहेड तार गिरने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बागमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाई टेंशन तार चपेट में आकर झूलसे दोनों व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल से चलकर पुरी को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन मुरी से होकर रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन के ऊपर हाई टेंशन ओवरहेड वायर टूट कर गिर पड़ा। जिससे ट्रेन की बोगी में बिजली दौड़ पड़ी। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे दोनों यात्री बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनमे एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, घटना के बाद आरपीएफ समेत रेल कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को पुरुलिया जिला स्थित बाघमुंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे के बाद रांची मुरी रेल खंड पर ट्रेन यातायात बाधित रहा है, फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर रेलवे द्वारा आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वही रेलवे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

सरायकेला से मनीष कुमार लाल की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: झारखंड की तीन सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक 29.55% हुआ मतदान, सबसे ज्यादा राजमहल में 30.04 प्रतिशत वोटिंग