Bettiah News: बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है. जहां घर के दरवाजे पर बैठे एक परिवार को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जिसमें सास और बहू की मौत हो गयी है, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
ये भीषण हादसा बेतिया के चनपटिया के सिरसिया ओपी क्षेत्र का मामला है। इस घटना के बाद आक्रोशितों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और फिर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, घटना से नाराज लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक ने घर के दरवाजे पर बैठे मुसहरी सेनुवरिया वार्ड 14 के एक ही परिवार की दो बच्चियों के साथ-साथ सास-बहू और दयादिन को रौंद दिया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक शादी की तैयारी को लेकर पूरा परिवार घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और काफी मशक्कत के बाद जाम खत्म कराया है। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए चनपटिया PHC पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।