‘मंईयां सम्मान यात्रा’ लाखों महिलाओं की आवाज है- Kalpana Soren

Jharkhand Politics : मंईयां सम्मान यात्रा पश्चिम सिंहभूम पहुँच गयी है. इस दौरान मंईयां सम्मान यात्रा का नेतृत्व कर रही गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने एक्स पर लिखा है. कि यात्रा आज अपने सातवें दिन पूरे जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है। हर दिन, हर पड़ाव पर हमें यह एहसास हो रहा है कि अबुआ सरकार की यह पहल सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि लाखों महिलाओं की आवाज़ है। मंईयां सम्मान यात्रा जन-जन की यात्रा बन चुकी है, आप सभी माताओं बहनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ दीं। वहीँ मंत्री दीपिका पाण्डेय ने भी एक्स पर लिखा है कि मइयाँ सम्मान यात्रा के सातवें दिन चाईबासा सर्किट हाउस में बहनों और भाइयों से आत्मीय मुलाकात ने दिल को छू लिया। इस दौरान उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया। वहीँ मंत्री दीपिका पाण्डेय ने भी एक्स पर लिखा – आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आपकी मुस्कान और आशीर्वाद के साथ हर कदम पर आपके साथ हूँ।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : पदभार ग्रहण करने की ऐसी भी क्या जल्दबाजी? ऑफिस में लगे ताले को नामकुम CO ने तोड़कर लिया चार्ज, DC ने दिए जांच के आदेश (VIDEO)

Jharkhand Politics