Mahakal Temple Fire Accident: सोमवार को होली के दिन विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. भस्म आरती के दौरान अचानक गर्भगृह में आग लग गई. आगजनी में करीब 14 पुजारी झुलस गए हैं. आग का लाइव वीडियो सामने आया है. वही सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां 9 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया है. गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इधर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं.
दीपक पर गिरा रंग, भड़की आग
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा था. सैंकड़ों की संख्या में लोग एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे. बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान आरती की थाली पर रंग गिरा और तभी अचानक आग लग गई, जिससे मंदिर में अफरा-तफरा का माहौल हो गया. आगजनी में गर्भगृह के अंदर मौजूद पुजारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: होली के दिन बरसेंगे बादल? इन जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी
Mahakal Temple Fire Accident