Lok Sabha Election 2024: बिहार में 7 चरणों में मतदान, जानिये कब, कहां डालने जाना है वोट

Lok Sabha Election: Voting in 7 phases in Bihar, when and where to vote

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। पूरे देश में 7 चरणों में मतदान होंगे। बिहार में 7 चरणों में मतदान होंगे। आइये देखते हैं बिहार की किस सीट पर कब-कहां वोट डाले जायेंगे।

बिहार में कब-कहां डाले जायेंगे वोट

19 अप्रैल (पहला चरण – नोटिफिकेशन 20 मार्च)

  • औरंगाबाद
  • गया
  • नवादा
  • जमुई

26 अप्रैल (दूसरा चरण – नोटिफिकेशन 28 मार्च)

  • किशनगंज
  • कटिहार
  • पूर्णिया
  • भागलपुर
  • बांका

07 मई (तीसरा चरण – नोटिफिकेशन – 12 अप्रैल)

  • झंझारपुर
  • सुपौल
  • अररिया
  • मधेपुरा
  • खगड़िया

13 मई (चौथा चरण – नोटिफिकेशन 18 अप्रैल)

  • दरभंगा
  • उजियारपुर
  • समस्तीपुर
  • बेगुसराय
  • मुंगेर

20 मई (पांचवां चरण – नोटिफिकेशन – 26 अप्रैल)

  • सीतामढ़ी
  • मधुबनी
  • मुजफ्फरपुर
  • सारण
  • हाजीपुर

25 मई (छठा चरण – नोटिफिकेशन 29 अप्रैल)

  • बाल्मीकिनगर
  • पश्चिम चंपारण
  • पूर्वी चंपारण
  • शिवहर
  • वैशाली
  • गोपालगंज
  • सीवान
  • महाराजगंज

01 जून (सातवां चरण – नोटिफिकेशन – 7 मई)

  • नालंदा
  • पटना साहिब
  • पाटलिपुत्र
  • आरा
  • बक्सर
  • सासाराम
  • काराकाट
  • जहानाबाद

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  लोकसभा चुनाव 2024: जानिये झारखंड में किस सीट पर कब पड़ेंगे वोट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *