Lok Sabha Election Result 2024 Live: इंतजार खत्म, लोकसभा की 543 सीटों पर नतीजों का काउंटडाउन शुरू

loksabha 2024 result live update, lok sabha election result 2024 live,lok sabha election 2024,lok sabha elections 2024 live updates,lok sabha election 2024 live,lok sabha election result 2024,election result 2024 new update,election result 2024 live today,loksabha election 2024 result,lok sabha election 2024 exit poll live,loksabha election 2024,loksabha election result 2024 live,election results 2024,election result 2024 live news,election 2024 results live,2024 polls results live, Lok Sabha Election Result 2024 Live

Lok Sabha Election Result 2024 Live : लोकसभा चुनाव अब अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है. कुछ ही घंटों में वोटों की गिनती शुरू होगी. इससे पहले तैयारियां पूरी हो गई हैं. 80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होगा. 7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, हालांकि एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया है. चुनाव आयोग सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू करेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे.

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है. एनडीटीवी के ‘पोल ऑफ पोल्‍स’ (Poll of Exit Polls) में सभी एग्जिट पोल्‍स का निचोड़ सामने आया है. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्‍स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 365 सीटें, इंडिया गठबंधन को 146 सीटें और अन्य को 32 सीटें मिलने की संभावना है. लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं.

Lok Sabha Election Result 2024 Live

 

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *