लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में खाने की सियासत खूब जारी रही. कभी मटन तो कभी मछली, कभी संतरा तो कभी केक… लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद राजस्थानी और मनेर के लड्डू की चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आने के बाद सियासत परवान पर है. एक तरफ जहां एनडीए खेमे में खुशी और उत्साह का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता एग्जिट पोल को खारिज करने में लगे हैं. लेकिन इन सब के बीच एग्जिट पोल से एनडीए खासकर बीजेपी के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित लग रहे हैं. एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की खुशी छिपाये नहीं छिप रही और तो और 4 जून को काउंटिंग होगी और रिजल्ट भी आएगा. लेकिन इसके पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में लड्डू के ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं.
पटना में राजस्थानी घी के लड्डू के अलावा मनेर के लड्डू की डिमांड बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी मनेर के लड्डू की चर्चा की थी और इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में इस लड्डू के प्रति कुछ ज्यादा ही क्रेज देखा जा रहा है. राजस्थानी लड्डू भी भाजपा कार्यकर्ताओं को बेहद भा रहा है. शुद्ध घी के राजस्थानी लड्डू 620 रुपये किलो हैं और पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दुकान में एक क्विंटल लड्डू के आर्डर कर दिए हैं.
4 जून को 9 से 10 बजे के बीच यह लड्डू बीजेपी कार्यालय भी पहुंच जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से इसके लिए एडवांस में पैसे भी दिए गए हैं. दुकानदार ने बताया कि शुद्ध घी के 1 क्विंटल लड्डू की कीमत 62000 रुपये होगी. बीजेपी के उत्साहित कार्यकर्ताओं की माने तो एग्जिट पोल में सीटों की संख्या कम दिखाई जा रही है. जबकि एनडीए 400 पर जाएगा और उसे कोई नहीं रोक सकता.
इसे भी पढें: Lok Sabha Election Result 2024 Live: इंतजार खत्म, लोकसभा की 543 सीटों पर नतीजों का काउंटडाउन शुरू