Lok Sabha Election Date 2024: देश में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को आयेंगे परिणाम

loksabha election dates

Lok Sabha Election Date 2024: लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई . शनिवार दोपहर 3 बजे चुनावों के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई , जिसमें तारीखों का ऐलान कर दिया गया. लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का भी ऐलान कर दिया गया.

कुल 7 चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को आएगा परिणाम, झारखंड में 4 चरणों में होंगे चुनाव

16 जून को खत्म हो रहा है लोकसभा का कार्यकाल 

बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. वहीं आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. वहीं 23 मई को वोटों की गिनती के साथ ही चुनाव नतीजे साफ हो गए थे.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने थामा बीजेपी का दामन, अब राजनीती में आजमाएंगी अपनी किस्मत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *