गुरुजी के आवास पहुंचे लोबिन हेंब्रम, चम्पाई सोरेन सरकार का देंगे साथ

Shibu Soren Lobin Hembrom : रांची में जारी सियासी हलचल के बीच रविवार को जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) से मिलने उनके आवास पहुंचे .इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन (Shibu Soren) को अपने लिए भगवान के समान बताया और उनका आशीर्वाद लिया.   मीडिया  को उन्होंने बताया कि वह चंपाई सोरेन के साथ ही खड़े हैं. उन्होंने फ्लोर टेस्ट में सरकार के समर्थन में वोट करने की बात कही.

कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने(Lobin Hembrom) अपनी शिकायतों को जेएमएम सुप्रीमो के सामने रखा है. बता दें कि झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हो गया है. लेकिन लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom)की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम  (Lobin Hembrom) बगावती तेवर दिखाते हुए कह चुके हैं कि पार्टी अगर उनकी बात नहीं मानती तो वो जेएमएम से नाता तोड़ लेंगे. वह यह भी कह चुके हैं कि अगर हेमंत सोरेन मेरी बात मानते तो उन्हें जेल की हवा नहीं खानी पड़ती. वहीं सियासी गलियारे में यह भी चर्चा है कि वह शिबू सोरेन से अपने लिए मंत्री पद की मांग भी कर सकते हैं .

ये भी पढ़ें : Jharkhand: हैदराबाद से आज लौटेंगे विधायक, फ्लोर टेस्ट की रणनीति तैयार

Shibu Soren Lobin Hembrom