झारखंड के कई जिलों में आज से 11 मई तक हो सकती है हलकी बारिश, 7 डिग्री तक गिरा तापमान

jharkhand weather, jhakrhand ka mausam, ranchi weather, weather in ranchi, jharkhand weather update, ranchi weather update, ranchi ka mausam, ranchi rain, jharkhand rain, weather department, ranchi weather depeartment, रांची का मौसम, रांची में बारिश, रांची की बारिश, झारखंड, झारखंड का मौसम, झारखंड में बारिश, झारखंड की बारिश

सार: मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में आज से 11 मई तक हल्की बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विस्तार: रांची-झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. कई जगहों पर बारिश व हवाएं चलने से लोगों को राहत मिली, वहीं इस दौरान गरज व वज्रपात से नुकसान भी पहुंचा. आज रामगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 11 मई तक राज्य में गरज के साथ वज्रपात की आशंका जतायी है. इस दौरान हवाएं भी तेज चलेंगी. मौसम में बदलाव से लोगों को चिलचिलाती धूप व हीट वेव से राहत तो मिलेगी, लेकिन सतर्क रहने की भी जरूरत है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रामगढ़ समेत इन जिलों में आज भारी बारिश
झारखंड के रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग व सरायकेला जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही रांची, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका व देवघर में आज सात मई को ओलावृष्टि हो सकती है.

बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड में मौसम का मिजाज बदला. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि सात, आठ व नौ मई को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 10 व 11 को भी कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान गरज व वज्रपात की आशंका है.