प्रवर्तन निदेशालय और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर चल रही ऊहोपोह की स्थिति पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी अपना मुंह खोला है। सीएम हेमंत पर बढ़ी ईडी की दबिश के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का बड़ा बयान सामने आया है। राज्यपाल ने सीएम के ईडी के जवाब नहीं देने को गलत ठहराते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। राज्य के मुखिया ही एक सच्चे नागरिक के धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि सीएम हेमंत को आज नहीं तो कल जवाब देना ही होगा। सीएम हेमंत एक सच्चे नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करें। राज्यपाल ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मैंने इसे कई कहा है कि कार्रवाई की जानी चाहिए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: गठबंधन के बाद NDA की बिहार में खिलेंगी बांछें, 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीट पर चुनाव, बिहार में हैं 6 सीटें