Bokaro में AJSU का चक्का जाम, स्थानीय लोगों को 75% नियोजन और प्रदूषण रोकने की उठ रही मांग

Ajsu bokaro, Ajsu party, ajsu jharkhand, ajsu sudesh mahto

AJSU Party ने Bokaro के बालीडीह थाना क्षेत्र के अधौगिक क्षेत्र बियाडा में चक्का जाम किया. इस चक्का जाम के कारण लंबी दूरी तक ट्रकों की जाम लग गई. मौके पर चास सीओ पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की.

आजसू पार्टी स्थानीय लोगों को 75% नियोजन देने और प्रदूषण रोकने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि झारखंड सरकार की तरफ से एक नियमावली लागू की गई है, जिसमें स्थानीय लोगों को 75% नियोजन प्राइवेट कंपनियों में देने का प्रावधान है। लेकिन बियाडा में लगी हुई किसी भी कंपनी में इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों की तरफ से धड़ल्ले से प्रदूषण फैलाया जा रहा है. इस प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि इन मांगों के साथ-साथ मजदूरों के न्यूनतम वेतन सहित अन्य मांगे भी हैं, जिन पर जल्द विचार नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

क्या रहा आंदोलन के परिणाम

आजसू पार्टी के आंदोलन के कारण बियाडा में काफी हंगामा हुआ. इस आंदोलन से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आंदोलन के कारण बियाडा में कई घंटे तक ट्रकों की जाम लग गई. चास सीओ के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और आंदोलन जारी रखा.

इसे भी पढें: Jharkhand में कानून व्यवस्था ठीक नहीं, राज्यपाल ने सीएम हेमंत को दी अच्छे नागरिक बनने की सलाह

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *