सरायकेला में छापामारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब और पांच वाहन जब्त

saraikela news, saraikela update

सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के रिजर्व टास्क फोर्स द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे दो मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक के स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बुधवार की शाम चौका थाना अंतर्गत हैसाकोचा स्थित जंगल क्षेत्र मे मिनी शराब फैक्ट्री में दलबल के साथ दबिश दी. जहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला स्प्रिट, अलग- अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन एवं शराब बनाने में प्रयोग हो रहे 16 बोरा डोडा भी बरामद किया है । तीन पिकअप वैन, एक बोलेरो एवं एक कार को जप्त किया।.बता दें कि एसपी मनीष टोप्पो का सख्त निर्देश है कि अवैध धंधेबाज या तो सुधर जाएं, या इलाका छोड़ दें. जिससे  जिले का हर थानेदार इन दिनों क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक महोदय के स्पेशल task force द्वारा चांडिल क्षेत्र में  संचालित हो रहे अवैध स्क्रैप, बालू, लॉटरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रहीं है।

इधर लगातार बढ़ते पुलिसिया कार्रवाई से जिले के शराब माफ़ियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ तो बोरिया बिस्तर समेट दूसरे जिलों में पलायन करने की तैयारी में जुट गए हैं. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस का यह खौफ कबतक कायम रहता है.

बता दे कि इन दिनों मुख्यमंत्री एवं कई वरीय पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में नशा मुक्ति हेतु बृहत स्तर पर अभियान भी चला रहे हैं।

इसे भी पढें: पलामू में कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों का तांडव, तीन वाहन को किया आग के हवाले

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *