Hemant Soren को ईडी ने बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. जमीन घोटाले मे इडी ने ये कार्रवाई की है. मनी लाउंड्रिंग के आरोप मे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सात घंटे से भी ज्यादा समय तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की और उसके बाद रात में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी की हिरासत में ही राजभवन पहुंचे हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. वहीं झारखंड में मचे सियासी भूचाल का असर बिहार की राजनीतिक गलियारे में भी दिखा. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ दी है.
लालू यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. लालू यादव ने X पर लिखा कि –
” झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है। भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते. भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं.”
तेजस्वी ने भी किया प्रहार
बुधवार को झारखंड में सियासी भूचाल मचा जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बिहार के राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सोशल मीडिया X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राजद को हेमंत सोरेन के साथ बताया है. तेजस्वी यादव ने लिखा कि ” बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखण्ड! भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया है. चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर,एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है. अब यह बात किसी से छुपी नहीं है. अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी.”
इसे भी पढें: Jharkhand: हेमंत सोरेन की रिमांड याचिका पर कल भी जारी रहेगी सुनवाई, भेजे गये ज्यूडिशियल कस्टडी में