Hemant Soren भी गए जेल, जहां पहले हैं घोटालों से जुड़े 14 आरोपी

hemant soren latest news

गुरुवार को लगभग 1 घंटे से जायदा चली Hemant Soren की PMLA कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें एक दिन की Judicial Custody में रांची के बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है. जिस मामले में हेमंत सोरेन को लेकर ED ने पूछताछ की है उसी जमीन घोटाले मामले में पहले से ही बिरसा मुंडा जेल में पहले से 14 आरोपी हैं.

झारखंड का कथित जमीन घोटाला 

झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व में कार्रवाई की है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 14-15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 2011-बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

इन मामलों में भी मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही है ईडी

शराब घोटाला : सिर्फ योगेंद्र तिवारी गिरफ्तार।

मनरेगा घोटाला : पूजा सिंघल, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार गिरफ्तार। सुमन अभी जमानत पर हैं।

अवैध खनन : पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, नेताओं व नौकरशाहों का करीबी प्रेम प्रकाश, दाहू यादव के पिता पशुपति यादव, पंकज मिश्रा का खास सहयोगी कृष्णा कुमार साहा, भगवान भगत, टिंकल भगत व राहुल यादव। इनमें से कई जमानत पर हैं।

कोल लिंकेज घोटाला : इजहार अंसारी, हज़ारीबाग़।

पद का दुरुपयोग कर टेंडर घोटाला : वीरेंद्र राम, आलोक रंजन, नीरज मित्तल व राम प्रकाश भाटिया।

अवैध खनन केस में सीएम से 17 नवंबर 2022 को पूछताछ हुई थी।

इसे भी पढें: Hemant Soren के पक्ष में उतरे Lalu Yadav और Tejashwi, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *