रांची के सदर अस्पताल में अब मरीजों को रिपोर्ट के लिए नहीं लगानी होगी दौड़, हॉस्पिटल में लगेगा लेबोरेटरी इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम

sadar hospital ranchi,ranchi sadar hospital,sadar hospital,sadar hospital ranchi news,ranchi,ranchi sadar hospital news,ranchi ka sadar hospital,ranchi sadar hospital viral video,ranchi ka sadar hospital kaha hai,doctors of sadar hospital ranchi,ranchi ka sadar hospital kaha par hai,ranchi hospital,sadar hospital ranchi.,sadar hospital ranchi ka news,ranchi ka sadar hospital 2020,sadar hospital ranchi ka video,sadar hospital ranchi location, ranchi sadar hospital

रांची: सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी में एक के बाद एक सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.अब हॉस्पिटल में लेबोरेटरी इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एलआईएमएस) लगाने की तैयारी है. जिससे कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को रिपोर्ट के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी. एक क्लिक पर रिपोर्ट उनके मोबाइल पर उपलब्ध होगा. जिसे वे कही से भी प्रिंट करा सकेंगे. इतना ही नहीं डॉक्टरों के पास रिपोर्ट लेकर भटकने की जरूरत नहीं होगी. चूंकि आनलाइन मरीजों की रिपोर्ट उपलब्ध रहेगी.

हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों का सैंपल कलेक्शन एक जगह पर होगा. बार कोड से मरीजों के सैंपल संबंधित विभागों में भेज दिए जाएंगे. टेस्ट के बाद मरीजों की डिटेल आनलाइन अपलोड कर दी जाएगी. वहीं मरीजों को रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज चला जाएगा. जिसके बाद वे ओटीपी डालकर अपनी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीजों को रिपोर्ट के लिए हर दिन हॉस्पिटल की दौड़ नहीं लगानी होगी. मैसेज आने के बाद वे रिपोर्ट संबंधित डॉक्टरों को दिखा सकेंगे.

इसे भी पढें: झारखंड में एक और शराब घोटाले की तैयारी! बाबूलाल मरांडी का एक और धमाका