पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpna Soren) दिल्ली में आयोजित लोकतंत्र बचाओ रैली में शामिल होने के बाद वापस रांची लौट आयीं है . रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत के बाद रामलीला मैदान में उनका पहला कदम था. उन्होंने कहा कि आनेवाले चार जून को देश में बदलाव देखने को मिलेगा
कल्पना सोरेन (Kalpna Soren) ने कहा कि आदिवासी महिलाओं की बातों को रखने का मौका उन्हें इस महारैली में मिला. जिसमें उन्होंने चार साल हेमंत सोरेन के बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए कामों से लेकर गिरफ्तारी तक की बातों को रखा . उन्होंने कहा है कि पूरी उम्मीद है कि इस बार जनता इंडी गठबंधन को चुनेगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी के खिलाफ बने देशव्यापी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की महारैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpna Soren) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता महुआ माजी शामिल हुईं थीं .
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखण्ड -बिहार
ये भी पढ़ें : हेमंत ने SC से वापस ली याचिका, विधानसभा सत्र में शामिल होने की HC ने नहीं दी थी अनुमति