Kalpana Soren Sahibganj: साहेबगंज जिले के उधवा हाईस्कूल स्टेडियम में झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर, अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन के अलावा राजमहल सांसद विजय हांसदा के मौजूदगी में आजसू के केंद्रीय महासचिव एमटी राजा ने झामुमो में अपनी घर वापसी की ।
इस दौरान कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है आप लोग कमर कस लीजिए,लोकसभा और विधानसभा के लिए, इस बार लोकसभा चुनाव में झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा का परचम लहरेगा, क्योंकि झारखंड झुकेगा नही ।
साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Jairam Mahto गिरिडीह से लड़ेंगे चुनाव, रांची कोडरमा समेत छह सीट पर पार्टी उतारेगी प्रत्याशी