JSSC CGL Protest: कार्यालय का घेराव करने पहुंचे JLKM नेता देवेन्द्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया

jssc cgl exam,jssc cgl,jssc cgl exam paper leak,paper leak in jssc cgl exam,jssc cgl exam 2024 cancel,jssc cgl exam paper leak live,jssc cgl exam paper leak protest live,jssc cgl exam 2024 live,jssc cgl exam cancelled live,jssc cgl exam:,jssc,jssc cgl news,jssc cgl protest,jssc cgl paper leak,protest against jssc cgl exam paper leak,jssc cgl update,jssc cgl news 2024,jssc cgl result,jssc cgl exam news,jssc cgl student adolan,jssc cgl 2024,ssc cgl, devendranath mahto arrested

JSSC CGL Protest : झारखंड कर्मचारीय चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा का विरोध करने के आरोप में जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उन्हें सदाबहार चौक से हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ शुरू

झारखंड सीजीएल के लिए नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया. इस दौरान आंदोलनकारी छात्र आसपास की कॉलोनियों में छिपे नजर आए.

पेपर लीक के आरोप लगा रहे छात्र, परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग

बता दें, झारखंड कर्मचारी आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर 2024 को किया था. परीक्षा होने के बाद छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगा कर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. इस बीच आयोग ने सफल हुए छात्रों की लिस्ट जारी कर दी जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और कई शहरों में प्रदर्शन करने लगे. आयोग ने 16 से 20 दिसंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख तय की थी. जिसके बाद छात्रों ने आयोग कार्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *