पटना तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

jp nadda, jp nadda patna, patna sahib, patna gurudwara, gurudwara patna, patna sahib direction, patna sahi location, patna sahib gurudwara

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। जहा पर उन्होंने जेपी गुरुद्वारे में माथा टेका और अरदास की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे। आज नड्डा के बिहार दौरे का दूसरा दिन है। गुरुद्वारे के बाद नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे। यहां सदस्यता अभियान चलाएंगे फिर PMCH जाएंगे और नए भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे।

पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: HEC के यूनियन लीडर रहे राणा संग्राम सिंह का निधन, HEC आन्दोलन में रही थी बड़ी भूमिका