सिंहभूम से जोबा माझी को जिताने के लिए महागठबंधन हुई रेस, राजनगर में सीएम चम्पाई सोरेन और मंत्री बन्ना गुप्ता ने की जनसभा

joba majhi

सिंहभूम लोकसभा चुनाव जिसका मतदान 13 मई को होना है जहा गठबंधन के प्रत्यासी जोबा माझी को जिताने के लिए राजनगर में हुई एक राजनीति सभा जिसमे झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सामिल हुए.

 

जहां जोबा माझी अपने व्यक्तित्व की बता बोली वोट आदिवासियों के मान सम्मन के लिए आप करे फिर मंत्री बन्ना गुप्ता वोट अपील किए और आखरी में चंपई सोरेन ने आपने भाषण से बड़ी भीड़ खुश करते दिखे । जहा आदिवासियों के उत्थान के लिए कई बाते बोले । जहां 1932 खतियान वन कानून की चर्चा कर कहा बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है केवल जनता को गुमराह कर रही है.