सिंहभूम लोकसभा चुनाव जिसका मतदान 13 मई को होना है जहा गठबंधन के प्रत्यासी जोबा माझी को जिताने के लिए राजनगर में हुई एक राजनीति सभा जिसमे झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सामिल हुए.
जहां जोबा माझी अपने व्यक्तित्व की बता बोली वोट आदिवासियों के मान सम्मन के लिए आप करे फिर मंत्री बन्ना गुप्ता वोट अपील किए और आखरी में चंपई सोरेन ने आपने भाषण से बड़ी भीड़ खुश करते दिखे । जहा आदिवासियों के उत्थान के लिए कई बाते बोले । जहां 1932 खतियान वन कानून की चर्चा कर कहा बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है केवल जनता को गुमराह कर रही है.